Monday, July 7, 2025

हर नागरिक बने प्रकृति प्रहरी

 Posted On: 07 July 2025 8:41 PM by PIB Delhi Regarding Van Mahotsav in Kota

बड़े बदलाव के लिए ज़िद और जुनून जरूरी होता है-लोक सभा अध्यक्ष

कोटा में ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत वन महोत्सव का शुभारम्भ 

जिस तरीके से प्रदूषण बढ़ रहा है उसे देखते हुए निकट भविष्य में सांस लेना और भी दूभर हो जाएगा। श्वास और स्वास्थ्य की बीमारियाँ बढ़ जाएंगी। पौधारोपण ही हमें बचा सकता है सिर उठा कर चले आ रहे इन खतरों से। पौधारोपण वन महोत्सव के नाम पर हो जाए या फिर अपने बिछुड़ चुके परिजनों के नाम पर कोई पौधा या पेड़ लगाने से। इस से हम धरती मां और प्रकृति के उस क़र्ज़ को उतरने का ही छोटा सा प्रयास कर सकते हैं जो हमारे जन्म के साथ ही शुरू हो जाता है। हमारे जीवन का हर श्वास हम पर प्रकृति का ही क़र्ज़ है। 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाए जा रहे ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अन्तर्गत रविवार को रावतभाटा रोड पर मुकुंदरा अभ्यारण्य क्षेत्र में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने कोटा में ‘वन महोत्सव’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को पौधारोपण के लिए प्रेरित करते हुए प्रकृति के प्रहरी के रुप में सामूहिक जिम्मेदारी निभाने का भावपूर्ण आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोटा एक जीवंत और जागरूक शहर है जिसने हर संकट और आपदा के समय एकजुट होकर अनुकरणीय सामर्थ्य दिखाया है। अब समय है कि हम सभी मिलकर कोटा को सबसे स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा शहर बनाने का जनआंदोलन खड़ा करें। यह कार्य केवल सरकार या कोई संस्था नहीं कर सकती। हमें जिद और जुनून से एक ऐसा आंदोलन खड़ा करना है, जिसमें हर वर्ग की सहभागिता हो और हर व्यक्ति एक-एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाएंगे तो हम बड़ा बदलाव ला सकेंगे।

ज़रा देखो नीचे दी गई इस तस्वीर को जिसमें पौधों को पानी देने के लिए एक जन सैलाब सा उमड़ा चला आ रहा लगता है। इन लोगों के पौधों के साथ प्रेम को देख कर आप इनके उत्साह का भी  अनुमान लगा सकते हैं और प्रकृति के साथ प्रेम को भी।   

AQI लेवल बढ़ना निश्चित रूप से चिंताजनक है लेकिन हमारे पर कुछ अनमोल लोग भी तो हैं। यह  अभिप्राय है बजरंग लाल जाइए अनमोल लोगों से जिनकी संक्षिप्त चर्चा आ गए जा कर की जाएगी। 

श्री  बिरला ने कहा कि कोटा का वायु प्रदूषण सूचकांक (एक्यूआई) बढ़ रहा है, जो चिंताजनक है। यदि हमें इस चुनौती से लड़ना है और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना है, तो यह हमारी सामूहिक नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम प्रकृति की रक्षा करें। हमारी संस्कृति में हम प्रकृति की पूजा करते हैं, राजस्थान वह भूमि है जिसने वृक्षों की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी है। आज बलिदान की आवश्यकता नहीं है, आवश्यकता है संकल्प की, सिर्फ एक जिद कि हम पेड़ लगाएंगे, उन्हें संरक्षित करेंगे और कोटा को हराभरा बनाएंगे।

बच्चों को प्रेरित करें, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो

उन्होंने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करें, और हर विद्यार्थी जिस पेड़ को लगाए, उसकी देखभाल करे, उसे ट्रैक करे और परिजनों के साथ साझा करे। इससे पर्यावरण-संरक्षण की एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा उत्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को पर्यावरण अनुरूप जीवनशैली और एक पेड़ मां के नाम अभियान से एक संदेश दिया है। जिस प्रकार हमारी माताएं हमें संस्कार और सुरक्षा देती हैं, उसी प्रकार धरती मां भी हमारा पालन करती है। एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाकर प्रकृति को समर्पित करना सबसे बड़ा पुण्य है।

देखो इस सुअवसर पर एकत्रित हुए लोग झट से एक ग्रुप में आ गए तांकि सभी की तस्वीर अच्छी आ जाए। कोई छूट न जाए। आखिर यह मौका सभी के लिए यादगारी भी बनता था और संदेश भी सभी के लिए डोर अंदेशी वाला है। पौधारोपण ही बचा सकता है हमारे भविष्य को।  


बजरंग लाल जी जैसे नागरिकों से लें प्रेरणा

श्री  बिरला ने कोटा निवासी पर्यावरण प्रेमी बजरंग लाल का उल्लेख करते हुए कहा कि एक दिन गोवर्धनपुरा से गुजरते समय मैंने देखा कि बजरंग लाल जी सड़क किनारे अकेले ही पेड़ लगा रहे थे और उनकी सुरक्षा के लिए गार्ड भी बना रहे थे। उनके दोनों बेटे प्रतिष्ठित कंपनियों में इंजीनियर हैं, लेकिन वे स्वयं अपने शहर को हरा-भरा बनाने में जुटे हैं। यह समर्पण हम सबके लिए प्रेरणा है। समारोह में पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले वन विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

पौधारोपण में उमड़ा जनसैलाब, दिखा प्रकृति से जुड़ाव

वन महोत्सव के अवसर पर पौधारोपण को लेकर जनसामान्य, सामाजिक संगठनों और कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखा गया। कार्यक्रम स्थल पर 10,000 और जिले भर में 25,000 पौधे लगाए गए। हर पौधे के साथ लोगों की अपनत्व की भावना स्पष्ट रूप से दिख रही थी।

***//AM//(Release ID: 2142989)

Every citizen should become a guardian of nature

Posted On: 07 July 2025 8:41 PM by PIB Delhi Regarding Van Mahotsav in Kota

  --Lok Sabha Speaker Shri Om Birla

New Delhi: 07th  July 2025: (PIB Delhi//Hindustan Screen Desk)::

Looking at the way pollution is increasing, breathing will become even more difficult in the near future. Respiratory and health related diseases will increase. Only plantation can save us from these dangers. Plantation can be done in the name of Van Mahotsav or by planting a plant or tree in the name of our lost relatives. Through this, we can make a small effort to repay the debt of Mother Earth and nature which starts with our birth. Every breath of our life is a debt of nature on us.

"Every citizen should become a guardian of nature; determination and passion are necessary for big change" – Lok Sabha Speaker Shri Om Birla

Launch of ‘Ek Ped Maa Ke Naam' campaign and Van Mahotsav in Kota

In response to Prime Minister Shri Narendra Modi's call, Lok Sabha Speaker Shri Om Birla launched the 'Van Mahotsav' (Forest Festival) in Kota under the ‘Ek Ped Maa Ke Naam' campaign. On Monday, he planted trees in the Mukundra sanctuary area on Rawatbhata Road.

On this occasion, Shri Birla urged everyone to take collective responsibility as guardians of nature and to plant trees. He said Kota is a vibrant and aware city that has shown exemplary strength in times of crisis and disaster. Now, it's time to make Kota the cleanest, most beautiful, and greenest city through a people's movement.

In the image below a  group of people watering a tree and making the event special.


Increasing level of Air Quality Index concerning

Shri Birla expressed concern over the increasing level of Air Quality Index (AQI) in Kota. To fight this challenge and secure the future of our children, it's our collective moral responsibility to protect nature, he said. He further said, our culture worships nature, and Rajasthan is a land that has sacrificed lives to protect trees. Today, we need determination, not sacrifice, he added.

Inspire children for plantation


You may see a group of people standing together during the event. These peoples have deep love and regard for the nature and tree culture.

Shri Birla requested teachers to motivate students to plant trees and take care of them. This will create a positive competition for environmental conservation. He said PM Modi's message of Mission LiFE (LiFEStyle For Environment) for an environment-friendly lifestyle and ‘Ek Ped Maa Ke Naam' campaign are inspiration for all of us.

Take inspiration from citizens like Bajarang Lal

Shri Birla mentioned Kota resident Bajarang Lal, who single-handedly plants and protects trees on the roadside. His dedication is an inspiration for all, he said. During the ceremony, forest department employees who made outstanding contributions to tree plantation and environmental conservation were honoured.

Massive turnout for tree plantation

During the Van Mahotsav, people, social organizations, and activists showed great enthusiasm for tree plantation. 10,000 plants were planted at the venue, and 25,000 plants were planted across the district. The sense of ownership and connection with nature was evident among the people.

***//AM//(Release ID: 2142987)