Monday, August 13, 2012

पंचायत युवा क्रीड़ा और खेल अभियान के अंतर्गत अहम एलान

सिक्किम के लिए 2 करोड़ 51 लाख रूपये की केन्‍द्रीय मदद को मंजूरी 
युवा मामलों व खेल मंत्रालय ने पंचायत युवा क्रीड़ा और खेल अभियान के अंतर्गत 70 ग्राम पंचायतो और 35 प्रखंड पंचायतों में खेल के मैदानों के रख-रखाव और क्रीड़ाश्री को मानदेय के भुगतान के लिए सिक्किम राज्‍य को जुलाई-अगस्‍त 2012 माह में 2 करोड़ 51 लाख रूपये की केन्‍द्रीय मदद को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही खेल के मैदानों और विकास के रख-रखाव के लिए इस राज्‍य के लिए अभी तक स्‍वीकृत की गई कुल अनुदान की राशि 6 करोड़ 87 लाख रूपये हो गई है।

सिक्किम में इस योजना का क्रियान्‍वयन खेल एवं युवा मामलों के विभाग के माध्‍यम से किया जा रहा है। पंचायत युवा क्रीड़ा और खेल अभियान के अंतर्गत 96 ग्रामीण पंचायतों और 29 प्रखंड पंचायतों के विकास के रख-रखाव के लिए 31 मार्च, 2012 तक (वर्ष 2008-09, 2009-10 और 2010-11 के लिए) इस विभाग को 4 करोड़ 36 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई थी।

पंचायत युवा क्रीडा और खेल अभियान का लक्ष्‍य देशभर में ग्रामीण और प्रखंड पंचायतों में खेल के मैदानों का विकास और रख-रखाव करना और प्रखंड से राष्‍ट्रीय स्‍तर तक वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करना है। इस अभियान को राज्‍यभर में सरकारी/केन्‍द्रशासित प्रदेशों के माध्‍यम से लागू किया जाता है। पंचायत युवा क्रीडा और खेल अभियान वर्ष 2008-09 में शुरू किया गया था, जिसके अंतर्गत एक चरणबद्ध तरीके से देशभर में ग्रामीण और प्रखंड पंचायतों में खेल के मैदानों का विकास और रख-रखाव किया जाता है और प्रखंड, जि़ला, राज्‍य और राष्‍ट्रीय स्‍तर पर वार्षिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इस योजना का लक्ष्‍य 10 वर्षों की अवधि में 2.50 लाख ग्रामीण पंचायतों और 6400 प्रखंड पंचायतों में खेल-कूद की बुनियादी सुविधाओं का निर्माण करना है। यह योजना राष्‍ट्रीय महिला प्रतियोगिताओं और पूर्वोत्‍तर खेलों के आयोजन के लिए वित्‍तीय मदद के रूप में भी प्रखंड, जि़ला, राज्‍य और राष्‍ट्रीय स्‍तरों पर वार्षिक ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए राज्‍य/केन्‍द्रशासित प्रदेशों को शत-प्रतिशत केन्‍द्रीय मदद प्रदान करता है। खेल के मैदानों के विकास और रख-रखाव के लिए पिछले चार वर्षों के दौरान (2008-09 से 2011-12तक) पंचायत युवा क्रीडा और खेल अभियान के अंतर्गत 51,759 ग्रामीण प्ंचायतों और 1,538 प्रखंड पंचायतो को शामिल किया गया है। (PIB) 
        13-अगस्त-2012 18:11 IST

No comments:

Post a Comment