Friday, September 7, 2012

भारत के राष्‍ट्रपति का कल से दो दिन का दौरा

तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जायेंगे  
भारत के राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी दो दिन के दौरे पर कल (8 सितंबर, 2012) तमिलनाडु (चेन्‍नई) और आंध्र प्रदेश (तिरूपति) जाएंगे। कार्यभार संभालने के बाद राष्‍ट्रपति का किसी राज्‍य में यह पहला दौरा है।
8 सितंबर, 2012 को चेन्‍नई में राष्‍ट्रपति मद्रास उच्‍च न्‍यायालय की 150वीं वर्षगांठ के उत्‍सव के समापन समारोह में भाग लेंगे। वे उसी दिन ,मद्रास चैंबर ऑफ कामर्स और इंडस्‍ट्री द्वारा आयोजित अभिनन्‍दन समारोह को संबोधित भी करेंगे।
9 सितंबर, 2012 को तिरूपति में राष्‍ट्रपति तिरूमला तिरूपति देवास्‍थानम्स के नंदाकम परिसर का शुभारंभ करेंगे। वे एस वी वेदपाठशाला, धर्मागिरी का दौरा भी करेंगे। राष्‍ट्रपति उसी दिन नई दिल्‍ली वासप लौट आएंगे। (PIB)      
                 07-सितम्बर-2012 15:40 SIT

No comments:

Post a Comment